पलवल, 30 मार्च . हरियाणा सरकार के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा खेल मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को पलवल जिले के गांव लालपुर कदीम में 62 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन एवं बारात घर का उद्घाटन किया.
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के गांवों में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है.
उन्होंने कहा, “हरियाणा को ‘नॉन स्टॉप हरियाणा’ बनाते हुए विकास की धारा को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य जारी है. गांवों में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
युवाओं के विकास पर जोर देते हुए गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्होंने युवाओं से शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी हिस्सा लेने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा, “प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए हर तरह की सहायता प्रदान कर रही है.”
गांवों में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने पलवल जिले के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता बताते हुए कहा, “पलवल को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. हुड चौक पर भव्य महाराणा प्रताप चौक का निर्माण कर महापुरुषों को सम्मान दिया गया है. शहर को तिरंगा लाइटों से सजाया गया है और जगह-जगह सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं.”
उन्होंने आगे बताया कि आने वाले समय में पलवल में मॉडल रोड भी बनाए जाएंगे, जिससे जिले का विकास और गति पकड़ेगा. इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भी सरकार के प्रयासों की सराहना की और क्षेत्र में विकास की नई उम्मीद जताई.
–
एकेएस/एएस