हरियाणा लैंड स्कैम मामला: रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर ईडी की पूछताछ, कहा- जितने दिन भी बुलाएं हम जाएंगे, केंद्र पर साधा निशाना

नई दिल्ली, 17 अप्रैल . हरियाणा लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज भी प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया है. गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ का तीसरा दिन है.

भूमि सौदे मामले में ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जितने दिन भी बुलाएं हम जाएंगे. सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं. इन सभी सवालों के जवाब पहले ही दिए जा चुके हैं और इसमें कुछ भी नया नहीं है.

23 हजार पन्नों का जवाब दे दिया है, अब ईडी को क्या चाहिए के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि यह सरकार के प्रचार करने का तरीका है. सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, हमारे पास इसे सहने की ताकत है.

बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा से बुधवार को भी ईडी अधिकारियों ने कई घंटे पूछताछ की थी. 16 अप्रैल (बुधवार) को रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था, “मेरे जन्मदिन के सप्ताह की सेवा कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है. मैंने बुजुर्गों को भोजन कराने और विभिन्न क्षेत्रों के सभी बच्चों को उपहार देने की जो योजनाएं बनाई हैं, उन्हें मैं तब तक जारी रखूंगा जब तक कि सरकार मुझे अच्छे काम करने और अल्पसंख्यकों के प्रति उनके अन्यायपूर्ण व्यवहार के बारे में बोलने से नहीं रोकती, या फिर अगर मेरे राजनीति में आने की इच्छाएं और बातें भी होती हैं.”

उन्होंने आगे लिखा था, “लोगों की इच्छाओं और जरूरतों को पूरा करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता. मैं यहां किसी भी तरह के अन्यायपूर्ण दबाव के लिए तैयार हूं. मैं सत्य में विश्वास करता हूं और सत्य की जीत होगी.”

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से कई घंटे तक पूछताछ की थी. इस कार्रवाई को लेकर वाड्रा ने कहा था कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है.

एफजेड/