हरियाणा : कुमारी शैलजा ने विधानसभा चुनाव में हार के लिए अपनी ही पार्टी के नेताओं को ठहराया जिम्मेदार

चरखी दादरी, 6 मार्च . सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और पार्टी की खामियों पर बात की. उन्होंने भाजपा की संगठनात्मक मजबूती को उसकी जीत का कारण माना और कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन विधानसभा में सरकार न बना पाने का कारण “कुछ नेताओं की गलतियां” रहीं.

मीडिया से बातचीत के दौरान कुमारी शैलजा ने भाजपा सरकार पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा की “डबल इंजन सरकार” केवल कहने की बात है, 10 साल में धरातल पर सिर्फ दिखावा हुआ है. भाजपा सरकार ने प्रदेश में अवैध खनन को बढ़ावा दिया, जिससे सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.

हिमानी हत्याकांड पर कुमारी शैलजा ने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” सिर्फ एक नारा बनकर रह गया है. प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसे अपराध करने वाले डरें.

सिरसा सांसद ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार पर कहा कि हरियाणा कांग्रेस की सबसे बड़ी कमजोरी उसका संगठन न बना पाना है. उन्होंने माना कि पार्टी की अंदरूनी खामियों के चलते संगठन कई वर्षों से अधूरा है, जबकि भाजपा का संगठन मजबूत होने के कारण उसने तीसरी बार सरकार बना ली.

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर कुमारी शैलजा उनके विधायक बेटे सुनील सांगवान के निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान के निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की.

कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश के किसान बर्बाद फसलों के मुआवजे के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं. सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि किसान हितैषी होने का दावा करने वाली सरकार असल में किसानों की समस्याओं से मुंह मोड़ रही है.

डीएससी/एकेजे