हरियाणा आईपीएस आत्महत्या मामला: पत्नी ने एफआईआर में आरोपियों के नाम शामिल करने की मांग की

चंडीगढ़, 10 अक्टूबर . Haryana Police के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और अतिरिक्त Police महानिदेशक (एडीजीपी) वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में चंडीगढ़ Police ने Thursday को First Information Report दर्ज कर ली है. हालांकि, उनकी पत्नी पी. अमनीत कुमार ने Friday को सेक्टर 11 Police स्टेशन में दोबारा आवेदन दिया है.

उनका कहना है कि चंडीगढ़ Police द्वारा दर्ज की गई First Information Report में आरोपियों के नाम नहीं थे.

आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की पत्नी पी. अमनीत कुमार ने अपने पति की आत्महत्या के मामले में सेक्टर 11 Police स्टेशन में दोबारा आवेदन करने का कारण बताते हुए कहा कि चंडीगढ़ Police द्वारा दर्ज की गई First Information Report में आरोपियों के नाम नहीं थे और उनके नाम शामिल करने का अनुरोध किया.

उन्होंने यह भी कहा कि Police ने वाई. पूरन कुमार के सुसाइड नोट की प्रति भी उपलब्ध नहीं कराई है.

इससे पहले चंडीगढ़ Police की तरफ से बताया गया था कि अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 108 आरडब्ल्यू 3(5) बीएनएस और 3(1)(आर) पीओए (एससी/एसटी) अधिनियम के अंतर्गत First Information Report दर्ज की गई है. यह कार्रवाई चंडीगढ़ सेक्टर Police ने की है. Police ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.

Haryana के आईपीएस वाई. पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर जान दे दी थी. वाई. पूरन कुमार Haryana कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी थे और इस समय Police ट्रेनिंग कॉलेज में तैनात थे. अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्य Police में कई अहम पदों पर जिम्मेदारी निभाई थी.

घटना के समय उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार घर पर मौजूद नहीं थीं. वह Haryana कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और घटना के वक्त प्रदेश के Chief Minister नायब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे पर थीं. वह वर्तमान में विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव के पद पर तैनात हैं.

बता दें कि पूरन कुमार की पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 Police स्टेशन के एसएचओ को पत्र लिखकर Haryana के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजरानिया के खिलाफ प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे.

एमएस/एएस