चंडीगढ़, 31 अक्टूबर . हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुवार को दीपावली के पावन अवसर पर लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.
इस त्यौहार को प्रकाश, आनंद और सद्भाव का उत्सव बताते हुए दत्तात्रेय ने सभी समुदायों में प्रेम, करुणा और एकता फैलाने के अवसर के रूप में दीपावली के महत्व पर जोर दिया.
राज्यपाल दत्तात्रेय ने एक संदेश में कहा, “दीपावली अंधकार पर प्रकाश की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. आइए हम शांति, भाईचारे और एकजुटता के मूल्यों को अपनाकर इस खुशी के अवसर का जश्न मनाएं.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, दीपज्योतिः परंब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः. दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते॥
दीपावली के पावन अवसर पर हरियाणा और पूरे देश के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
दीपावली अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
आइए हम शांति, भाईचारे और एकजुटता के मूल्यों को अपनाकर इस खुशी के अवसर को मनाएं.
दीपावली का प्रकाश हमें समृद्ध और समावेशी भविष्य की ओर ले जाए और हमें समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करे.
राज्यपाल ने लोगों से इस पर्व को जिम्मेदारीपूर्वक मनाने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि त्योहार मनाने के दौरान पर्यावरण के प्रति जागरूकता होनी भी जरूरी है. दीपावली पर यह संदेश समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने की अपील की.
राज्यपाल दत्तात्रेय ने राज्य भर के किसानों, कारीगरों को भी अपनी विशेष शुभकामनाएं दीं और हरियाणा के विकास और कल्याण में उनके समर्पण और अमूल्य योगदान को सराहा.
दत्तात्रेय ने कहा, “यह दीपावली हर घर में खुशियां, स्वास्थ्य और समृद्धि लाए तथा हम सभी को एक मजबूत, अधिक सामंजस्यपूर्ण और प्रगतिशील राष्ट्र बनाने के लिए प्रेरित करे.”
उन्होंने अपने दूसरे सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, भारत रत्न स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. एकजुट, जीवंत और मजबूत भारत के उनके आदर्श और दृष्टिकोण हमेशा हमारे लिए मार्गदर्शक सिद्धांत रहेंगे.
–
डीकेएम/