हरियाणा सरकार का बड़ा सम्मान, पैरा एथलीटों को 31.72 करोड़ का नकद पुरस्कार

चंडीगढ़, 30 जुलाई . Haryana Government ने चौथे पैरा एशियन गेम्स-2022 में हिस्सा लेने वाले 17 खिलाड़ियों को कुल 31.72 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया है. स्वास्थ्य मंत्री और पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष आरती सिंह राव ने अपने खिलाड़ियों पर गर्व जताते हुए कहा कि Haryana एथलीट्स को सबसे ज्यादा प्रोत्साहित करने वाला राज्य है.

आरती सिंह राव ने ‘ ’ से कहा, “Chief Minister की ओर से 31 करोड़ से ज्यादा राशि रिलीज की गई है. यह सभी खिलाड़ियों के अकाउंट में पहुंच चुकी है. इससे पैरा एथलीट्स बेहद खुश हैं. एथलीट्स भविष्य में भी अपने देश का नाम रोशन करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे पैरा एथलीट्स ने देश का नाम रोशन किया है. हमें उन पर फख्र है. Haryana अपने खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा प्रोत्साहित करने वाला राज्य है.”

Haryana Government ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के 13 खिलाड़ियों को 19 करोड़ 72 लाख 50 हजार रुपये, जबकि चार खिलाड़ियों को 12 करोड़ रुपये जारी किए. गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़, सिल्वर मेडल विजेताओं को 1.50 करोड़, जबकि कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को 75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.

Haryana Government की ओर से पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले नितेश कुमार को 4.5 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार मिला है, जबकि गोल्ड मेडलिस्ट रमन शर्मा, प्रवण सूरमा, सुमित (एथलेटिक्स) और तरुण ढिल्लो (पैरा बैडमिंटन) को तीन-तीन करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.

योगेश कथुनिया, सरिता अढाना, पूजा सहित कई अन्य खिलाड़ियों को रजत पदक जीतने पर 1.5-1.5 करोड़ रुपये मिले, जबकि जसबीर (एथलेटिक्स), अंजू बाला (पैरा लॉन बॉल), जयदीप (कैनोइंग) को भागीदारी के लिए 7.5-7.5 लाख रुपये दिए गए हैं.

Haryana मे 1500 खेल नर्सरियां खोली गई हैं, ताकि खिलाड़ी प्रैक्टिस से वंचित न रहें. इसके साथ ही प्रदेश Government खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के साथ खेल के दौरान चोटिल होने पर उनके खर्च का वहन भी कर रही है.

आरएसजी/डीएससी