‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के लिए हरियाणा सरकार तैयार, कृष्ण बेदी बोले- 50 लाख महिलाओं को होगा लाभ

चंडीगढ़, 21 जुलाई . Haryana सरकार जल्द ही ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत महिलाओं को 2,100 रुपए देने का अपना वादा पूरा करने जा रही है. बताया जा रहा है कि समाज कल्याण विभाग की तरफ से ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ को लेकर प्रस्ताव Chief Minister नायब सिंह सैनी को भेज दिया गया है, जिसे जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

Haryana सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी घोषणा पर अंतिम फैसला Chief Minister की तरफ से लिया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने Monday को मीडिया से बात करते हुए बताया, “Chief Minister नायब सिंह सैनी के निर्देश के मुताबिक Haryana सरकार ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ को लेकर तैयारी में लगी हुई है. हमने आयु वर्ग, आय और तमाम पहलुओं का ध्यान रखते हुए योजना तैयार कर ली है. हमारी तरफ से सीएमओ को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जैसे ही Chief Minister कार्यालय तथा वित्त विभाग की तरफ से हमें निर्देश मिलेंगे तो तुरंत ही ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ को लेकर काम शुरू हो जाएगा.”

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि Chief Minister नायब सिंह सैनी प्रदेश की महिलाओं को मजबूती देने के लिए इस योजना को मंजूरी देंगे. मेरी प्रदेश की बहनों को कैसे सशक्त किया जाए, इस पर हमारा विभाग काम कर रहा है.”

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हमने चुनाव में वादा किया था कि बहनों को सम्मान देकर उनकी मदद करेंगे. Haryana में महिलाओं की जनसंख्या 48 प्रतिशत है. पहले चरण में हम 50 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ देने के लिए तैयार हैं. योजना लागू करने की अंतिम तारीख पर Chief Minister मुहर लगाएंगे.

बता दें कि Haryana सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं को सम्मान और आर्थिक सहायता देने का वचन दिया था. सरकार ने ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपए देने का वादा किया, जिसे अब वे पूरा करने की तैयारी में हैं.

एफएम/