![]()
चंडीगढ़, 3 सितंबर . राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने Haryana के भिवानी और कोरियावास (महेंद्रगढ़) में स्थित मेडिकल कॉलेजों को 100-100 सीटों के लिए प्रवेश की मंजूरी दी है. Haryana Government में मंत्री आरती सिंह राव ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग लाई है. यह कदम राज्य में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है.
से बातचीत में उन्होंने Prime Minister Narendra Modi, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, और Chief Minister नायब सिंह सैनी के प्रति आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद भिवानी और कोरियावास (महेंद्रगढ़) में मेडिकल कॉलेजों को 100-100 सीटों की मंजूरी मिलना स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ा कदम है.
आगे कहा कि एमबीबीएस सीटों के लिए भिवानी और कोरियावास (महेंद्रगढ़) में बातचीत चल रही थी. 19 अगस्त को हम लोगों ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को पत्र लिखा था. इसके साथ ही प्रदेश के Chief Minister नायब सैनी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि दोनों जगहों पर जल्द से जल्द परमिशन दिला दें. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महज पत्र लिखने के 12 दिनों के अंदर आयोग की ओर से इजाजत मिली है. यह Haryana के लोगों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है.
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे Haryana के बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और प्रदेश में रहकर वह मेडिकल की पढ़ाई कर पाएंगे. यहां से डॉक्टर बनेंगे और भविष्य में प्रदेश की सेवा भी कर पाएंगे.
भारी वर्षा से फसलों के नुकसान पर उन्होंने कहा कि किसानों को जो भी नुकसान हुआ है, Government उसकी पूर्ति करेगी. उन्होंने कहा कि Haryana से सटे पंजाब में भी भारी बारिश और बाढ़ से स्थिति खराब है. हम पंजाब के लोगों के साथ भी खड़े हैं, जो भी मुमकिन मदद की आवश्यकता होगी, वह Chief Minister नायब सैनी करेंगे. दूसरी ओर, Haryana Government ने बताया है कि भारी वर्षा से प्रभावित किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 10 सितंबर तक खुला रहेगा. इस पोर्टल के माध्यम से किसान फसल क्षति का पंजीकरण कर सकते हैं.
–
डीकेएम/