New Delhi, 3 सितंबर . Haryana के कुख्यात अपराधी मेनपाल ढिल्ला उर्फ मेनपाल बादली को कंबोडिया से गिरफ्तार करके India लाया गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने Wednesday को यह जानकारी दी. साथ ही, एजेंसी ने बताया कि यह प्रत्यर्पण Haryana Police, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के समन्वय से किया गया.
अपराधी मेनपाल ढिल्ला सात साल से फरार था. ढिल्ला को झज्जर के सदर बहादुरगढ़ Police स्टेशन में 2007 में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर 2013 में हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में दोषी ठहराया गया था. उसे पहले भी दो अन्य मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है. सीबीआई ने बताया कि हिसार सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काटते हुए उसे 17 जुलाई 2018 को 6 हफ्ते की पैरोल दी गई थी. उसे 29 अगस्त 2018 तक जेल वापस लौटना था, लेकिन वह फरार हो गया.
Haryana Police के अनुरोध पर सीबीआई ने 6 नवंबर 2024 को इंटरपोल के माध्यम से उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया. सीबीआई ने एनसीबी बैंकॉक से संपर्क कर ढिल्ला के ठिकाने का पता लगाया, जिससे पता चला कि वह थाईलैंड से कंबोडिया चला गया था. सीबीआई ने कंबोडियाई अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया और सूचित किया कि ढिल्ला ने सोनू कुमार के फर्जी नाम से अवैध रूप से प्राप्त पासपोर्ट पर कंबोडिया की यात्रा की थी.
सीबीआई के अनुसार, 26 मार्च को इंटरपोल चैनलों के माध्यम से कंबोडियाई अधिकारियों को अस्थायी गिरफ्तारी का अनुरोध भेजा गया. 24 जुलाई को कंबोडियाई अधिकारियों ने ढिल्ला की गिरफ्तारी की पुष्टि की. India के अनुरोध पर कंबोडियाई अधिकारियों ने प्रत्यर्पण को मंजूरी दी. इसके बाद, Haryana Police की एक टीम कंबोडिया गई और 2 सितंबर को मेनपाल ढिल्ला को सफलतापूर्वक India वापस लाया गया.
बता दें कि इंटरपोल की ओर से रेड नोटिस वांछित अपराधियों पर नजर रखने के लिए विश्वभर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजे जाते हैं. पिछले कुछ सालों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से समन्वय करके 100 से अधिक वांछित अपराधियों को India वापस लाया गया है.
–
डीसीएच/