हरियाणा चुनाव : पीएम मोदी ने नायब सैनी को किया फोन, चुनाव में जीत पर दी बधाई

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम लगभग सामने आ चुके हैं. रुझानों में साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी को फोन कर बधाई दी.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”भाजपा तीसरी बार हरियाणा की सेवा के लिए तैयार है.”

हरियाणा में भाजपा कीर्तिमान रचने जा रही है. रुझानों में राज्य में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. रुझानों में भाजपा बहुमत का आकंड़ा पार कर चुकी है.

नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव जीते गए हैं. उन्हें 16,054 मतों के अंतर से जीत हासिल हुई है. सीएम सैनी ने कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह को शिकस्त दी.

हरियाणा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई. ‘विकसित हरियाणा-विकसित भारत’ की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व और डबल इंजन की भाजपा सरकार की शक्ति पर हरियाणा की जनता-जनार्दन के विश्वास की मुहर है.”

उन्होंने आगे लिखा, ”नेशन फर्स्ट भाव से ओतप्रोत भाजपा को पुनः सेवा का सौभाग्य प्रदान करने के लिए सभी हरियाणा वासियों का हार्दिक अभिनंदन.”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ”किसानों और जवानों ने भर दी हुंकार, हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व और मार्गदर्शन में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार प्रचंड जीत पर सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह प्रचंड जीत पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ऊर्जावान नेतृत्व पर देवतुल्य जनता द्वारा लगाई गई विश्वासरूपी मुहर है. मुझे विश्वास है कि हरियाणा की यह विकास यात्रा इसी प्रकार जारी रहेगी.”

एसके/