हरियाणा चुनाव: चौधरी रणजीत सिंह चौटाला बोले- लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा, शैलजा को नजरअंदाज करना ठीक नहीं

सिरसा, 24 सितंबर . हरियाणा का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस बीच हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने मंगलवार को कहा कि उन्हें रानियां विधानसभा के लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है. चौटाला इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं.

निर्दलीय उम्मीदवार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं जीत हासिल करने के बाद अपने समर्थकों से बातचीत करूंगा, यदि वह मुझे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ जाने के लिए कहेंगे तो मैं उनकी बात मानूंगा. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ उनके रिश्ते राजनीति से भी ऊपर हैं.

कांग्रेस के नेताओं ने कुमारी शैलजा को अपशब्द कहे, इसपर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की बड़ी नेता हैं. यदि कोई उन्हें इस तरह से अपशब्द कहेगा तो एससी समाज इसे अपना अपमान समझेगा.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रानियां विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो किया, इस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग नारे लगा रहे है कि ‘भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री और चौधरी रणजीत सिंह चौटाला मंत्री बने’.

इस वीडियो पर बात करते हुए चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि वीडियो मैंने भी देखा है और लोगों को नारे लगाते हुए भी सुना है. यह लोगों की अपनी भावना है जिसे वह व्यक्त कर रहे हैं. उनका कहना है कि मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में बहुत काम किया है, जिससे लगता है कि लोग उन्हें दोबारा अपना विधायक चुनेंगे.

कुमारी शैलजा के चुनाव प्रचार से दूर होने पर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की बहुत बड़ी नेता हैं. वह एससी समाज से हैं. अगर कोई उनका अपमान करेगा तो जाहिर तौर पर एससी समाज भी उनके खिलाफ हो जाएगा. उन्हें नजरअंदाज करना ठीक नहीं है. चौधरी ने कांग्रेस नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि राजनीतिक व्यक्ति सबको एक साथ लेकर चलता है. पार्टी के सभी लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए.

एफजेड/