हरियाणा : कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव के लिए जारी की मेयर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

चंडीगढ़, 15 फरवरी . हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा कांग्रेस ने मेयर पद, नगर परिषदों में चेयरमैन/अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान ने नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. उन्होंने मेयर चुनाव को लेकर एक आदेश भी जारी किया. कांग्रेस ने गुरुग्राम से मेयर उम्मीदवार के लिए सीमा पाहुजा के नाम की घोषणा की है. इसके अलावा मानेसर से नीरज यादव, हिसार से कृष्ण सिंगला, करनाल से मनोज वधावा, रोहतक से सूरजमल और यमुनानगर से किरण देवी को मेयर पद के लिए टिकट दिया है.

इसके साथ ही अंबाला (उपचुनाव) से अमीषा चावला और सोनीपत (उपचुनाव) से कमल दीवान को उतारा है.

हरियाणा कांग्रेस ने नगर परिषद के लिए चेयरमैन/अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नामों की भी घोषणा की है. पार्टी ने पटौदी जटौली मंडी (एससी) से राज रानी, सिरसा (एससी) से जसविंदर कौर और थानेसर (एससी-महिला) से सुनीता नेहरा को टिकट दिया है.

इससे पहले हरियाणा में होने वाले नगर निगम चुनाव 2025 के लिए मेयर पद के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भाजपा ने जारी की थी. पहली लिस्ट में भाजपा ने अपने 9 उम्मीदवार के नामों की घोषणा की है.

भाजपा ने गुरुग्राम से राजरानी मल्होत्रा और फरीदाबाद से प्रवीन जोशी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि बीते साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था. भाजपा ने 90 विधानसभा सीटों में से 48 सीट पर जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाई थी. इसके अलावा, कांग्रेस के खाते में 37 सीटें मिली थी. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) को 2 और अन्य के खाते में 3 सीटें आई थी.

एफएम/एबीएम