कुरुक्षेत्र, 31 अक्टूबर . लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती के अवसर पर देशभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा में भी प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कुरुक्षेत्र में भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ किया.
देश में एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती के अवसर पर कुरुक्षेत्र में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम में इसका शुभारंभ किया. सीएम सैनी ने कार्यक्रम के पहले भाग लेने वाले लोगों को एकता की शपथ दिलाई. उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए लोगों को दीपावली, भैया दूज, छठ की शुभकामनाएं दी.
इसके अलावा सिरसा में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में भी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की तरफ से दौड़ कराई गई.
सिरसा में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई. इस दौड़ में युवाओं के साथ-साथ बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हुईं. कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को एकता संदेश दिया गया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एकता की शपथ भी दिलाई गई.
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश भर में और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है. मंत्री ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए सभी को दीपावली की बधाई दी.
उन्होंने कहा कि आजादी से पहले देश टुकड़ों में बंटा हुआ था. देश में कई धर्म, जातियां और उपजातियां थीं, लोगों के रहने का तरीका, संस्कृति और खान-पान अलग तरीके था, लेकिन कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और अटक से लेकर कटक तक को एक सूत्र में बांधने का अगर किसी ने काम किया, तो वो सरदार पटेल के दृढ़ निश्चय और दूरदर्शिता ने ही किया. उनको याद करने के लिए पीएम मोदी ने निश्चय किया कि सरदार पटेल की जयंती पर हर वर्ष रन फॉर यूनिटी का आयोजन हो.
–
एससीएच/