दिल्ली के घाट पहुंचकर हरियाणा के सीएम सैनी ने यमुना के पानी से किया आचमन, आतिशी ने दिया था चैलेंज

नई दिल्ली, 29 जनवरी . आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के ‘यमुना में जहर’ वाले बयान को लेकर अब दिल्ली की सीएम आतिशी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जंग छिड़ गई.

सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम नायब सैनी को टैग करते हुए पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने पल्ला घाट साथ चलने को कहा था. हालांकि, हरियाणा के सीएम सैनी ने आतिशी का चैलेंज स्वीकार किया और अकेले ही पल्ला घाट पहुंचे, जिसका वीडियो खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.

24 सेकंड के इस वीडियो में सीएम नायब सैनी यमुना नदी का पानी पीते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”बेहिचक और बेझिझक पवित्र यमुना के जल का आचमन किया, हरियाणा की सीमा पर. आतिशी जी तो आई नहीं. कोई नया झूठ रच रही होंगी. झूठ के पांव नहीं होते. इसलिए आप-दा का झूठ चल नहीं पा रहा. दिल्ली की देवतुल्य जनता इन फरेबियों को पहचान चुकी है. 5 फरवरी को आप-दा के फरेब काल का अंत निश्चित है. दिल्ली के लोग हरियाणा के कपूत केजरीवाल को सजा देंगे क्योंकि हमारा भाईचारा सदियों से मजबूत है.”

इससे पहले सीएम सैनी ने एक्स पर सीएम आतिशी के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा था, ”आप-दा की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना जी, पल्ला गांव के यमुना तट पर आपका स्वागत है. हरियाणा से दिल्ली आने वाले पानी में तो जहर नहीं है, लेकिन आप लोगों के दिमाग में जहर जरूर भरा हुआ है. कभी पानी की कमी के लिए, कभी पराली के धुएं के लिए तो कभी अपनी तमाम विफलताओं के लिए हमेशा आप हरियाणावासियों को ही कोसती रहती हैं.”

वहीं, दिल्ली की सीएम आतिशी ने हरियाणा के सीएम सैनी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टैग करते हुए लिखा था, ”नायब सैनी जी, मुझे पता चला है कि आप यमुना नदी के पल्ला घाट जा रहे हैं. मेरा आग्रह है कि आप और मैं साथ चलते हैं, मीडिया के साथियों को भी लेकर चलते हैं. सबके सामने अमोनिया की मात्रा को नापेंगे. सबको पता चलना चाहिए कि हरियाणा दिल्ली वालों को जहरीला पानी भेज रही है.”

एसके/एबीएम