प्रदर्शनकारी किसान आक्रामण पर निकली सेना की तरह मार्च कर रहे हैं: हरियाणा सीएम

चंडीगढ़, 15 फरवरी . हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसान “आक्रमण करने जा रही सेना की तरह दिल्ली की तरफ मार्च करने की कोशिश कर रही है”.

उन्होंने यहां मीडिया से कहा, “किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली, अर्थ-मूवर्स और एक साल के लिए राशन के साथ एक सेना की तरह आगे बढ़ रहे हैं.”

वह न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित अधूरी मांगों पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए राष्ट्रीय राजधानी की ओर जा रहे पंजाब के किसानों द्वारा हरियाणा की सीमाओं पर भारी जमावड़े के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

खट्टर ने कहा, “हमें उनके दिल्ली जाने पर कोई आपत्ति नहीं है. हमें उनके (दिल्ली की ओर बढ़ने के) तरीके पर आपत्ति है. ट्रेनें, बसें और निजी वाहन हैं, लेकिन ट्रैक्टर परिवहन का कोई साधन नहीं है. यह एक कृषि मशीनरी है.”

पुलिस ने पंजाब-हरियाणा सीमा पर कई स्तर के बैरिकेड लगाए हैं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण है और यातायात प्रभावित है.

पिछले तीन दिन में, पुलिस ने किसानों के विरोध-प्रदर्शन को राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंचने से रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

उनके बीच हुई पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी और किसान घायल हो गए.

दो सौ से अधिक किसान संघों का प्रतिनिधित्व करने वाले किसान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, कृषि ऋणों की माफी और पूर्व में तीन कृषि कानूनों का विरोध करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामलों सहित अधूरी मांगों पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने पर अड़े हुए हैं.

एकेजे/