रोहतक, 26 अगस्त . हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच हुए गठबंधन पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि दो दलों के बीच वहां एक गठबंधन हुआ है. कांग्रेस बताए कि क्या वह नेशनल कॉन्फ्रेंस और अब्दुल्ला परिवार के भारत विरोधी मंशा का समर्थन करती है. क्या उन्होंने धारा 370 को वापस लाने के लिए जम्मू-कश्मीर में गठबंधन किया?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के लोगों के साथ धोखा कर रही है. राहुल गांधी ऐसे लोगों के साथ गठबंधन कर रहे हैं, जो देश को तोड़ना चाहते हैं.
भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “कंगना रनौत एक जनप्रतिनिधि हैं और हमारी पार्टी की सांसद हैं, कंगना से ही उनके इस बयान पर सवाल पूछना चाहिए.”
कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी करते हुए दावा किया था कि किसान आंदोलन के दौरान कई हत्याएं हुईं और बलात्कार हुए.
इससे पहले कंगना ने कहा था, “पिछले कुछ वर्षों से देखने को मिल रहा है कि भारत में भी इस्लामिक शक्तियां सक्रिय हो रही हैं. हमें पूरी कोशिश करनी है कि भारत में कभी-भी ऐसी शक्तियां सिर ना उठा सके.”
कंगना ने कहा था कि हमें भारत में सनातन को मजबूत करना होगा और सभी लोगों को इसके लिए जागरूक भी करना होगा.
उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भय के माहौल में जीने को बाध्य हैं. वहां ईसाई और हिंदुओं को लगातार धमकाया जा रहा है. पहले भारत का बांग्लादेश के साथ मधुर संबंध था, लेकिन अब इस राजनीतिक संग्राम के बाद हमारे रिश्ते बांग्लादेश के साथ भी जटिल हो चुके हैं. वहां आने वाले दिनों में इस्लामिक शक्तियां और ज्यादा उग्र होंगी.”
–
एफएम/