करनाल, 29 जुलाई . हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली सोमवार को करनाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा पर निशाना साधा.
दीपेंद्र हुड्डा के ‘हरियाणा मांगे जवाब’ और कुमारी सैलजा की ‘हरियाणा बदलाव यात्रा’ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग एक दूसरे का हिसाब कर रहे हैं. कांग्रेस के कल्चर और सोच ने हमेशा देश तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि टिकट के लिए भाजपा में कांग्रेस से ज्यादा दावेदार हैं. भाजपा में हर बूथ पर टिकट के कई दावेदार हैं. इसके बाद भी हमारे में कोई फूट नहीं है. कांग्रेस में टिकट के लिए लोग आपस में ही लड़ते हैं. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के शासनकाल में प्रदेश और देश का विकास हुआ है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि जनता क्या चाहती है? जनता के लिए क्या होना चाहिए, पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे, उनसे सुझाव लेंगे और फिर संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा. संकल्प पत्र के लिए भाजपा के तमाम कार्यकर्ता जनता के बीच बूथ लेवल तक जाएंगे और सुझाव लेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए बड़ौली ने कहा कि केजरीवाल कहा करते थे कि अगर उनके ऊपर आरोप लगा तो वह कुर्सी छोड़ देंगे. लेकिन, हालत ये है कि वह जेल जाने के बाद भी कुर्सी नहीं छोड़ रहे हैं. वह जेल से सरकार चला रहे हैं.
–
पीएसके/