हरियाणा भाजपा प्रभारी ने बजट को सभी वर्गों के हित में बताया

पंचकूला (हरियाणा), 23 जुलाई . संसद में मंगलवार को पेश आम बजट को हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया ने सभी वर्गों के हित का बजट बताया. उन्होंने कहा कि बजट “महिलाओं, युवाओं समेत सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है”.

पूनिया ने आज यहां पत्रकारों से कहा, “कृषि उत्पादन, रोजगार, शहरी विकास, नवाचार अनुसंधान, नई पीढ़ी के लिए सुधार पर बजट में काफी काम किया गया है. समग्रता से भरे हुए हर वर्ग के हित का बजट पेश किया गया है. देश के पांच करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप की बात भी बजट में की गई है, जो छात्रों के लिए बहुत हितकर है.”

पीएम सूर्य घर योजना के बारे में उन्होंने कहा, “पीएम सूर्य घर योजना आने वाले समय में पूरे विश्व के लिए मिसाल बनेगी.”

भाजपा नेता ने कहा कि पिछले 10 साल में भविष्य के विकास और देश की मजबूती पर काम हुआ है. जनधन योजना के तहत खाते खोले गए, शौचालयों की सौगात से महिलाओं का सम्मान हुआ, केरोसिन मुक्त देश होने के साथ उज्ज्वला योजना शुरू की गई.

उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति के सिर पर छत के लिए देश में गरीबों को मकान दिए गए. जीएसटी के माध्यम से आर्थिक उन्नति और तरक्की की गई है. इस बार का बजट भी महिलाओं, युवाओं समेत सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.”

उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा, “कांग्रेस ने करीब 50 साल तक शासन किया, बीच में कुछ अन्य पार्टियां भी सत्ता में रहीं, लेकिन देश का विकास मोदी सरकार ने किया. मोदी सरकार ने किसानों के सम्मान के लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की. सरकार किसानों के लिए समर्पण के साथ काम कर रही है. देश में आज कृषि का बजट 1.92 लाख करोड़ रुपये का है.”

पीएसएम/एकेजे