हरियाणा : भाजपा की सरकार ने 10 सालों में कोई भी वादा नहीं किया पूरा : इनेलो

कुरुक्षेत्र, 23 अगस्त . हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके चलते सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और सभी राजनीतिक दल अपनी पार्टि‍यों मजबूत करने में लगे है. इसी क्रम में कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को बसपा और इनेलो का कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित क‍िया गया.

इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा की सरकार ने 10 सालों में कोई भी वादा पूरा नहीं किया है. इनेलो और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता अब बदलाव की तरफ बढ़ रहे है. आज देश में तीसरे मोर्चे की जरूरत है. अब चौधरी देवी लाल की नीतियों और कांशीराम के संघर्षों को आगे बढ़ाने का समय आ गया है.

हरियाणा और देश की जनता कांग्रेस से त्रस्त होकर भाजपा को सरकार में लाई थी, लेकिन अब जनता भाजपा से भी परेशान हो चुकी है. अगर हम इंडिया गठबंधन में शामिल होते, तो लोकसभा चुनाव में 10 सीटों पर हमें जीत हासिल होती.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार में आने से पहले प्रदेश की जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले एक बड़ी बात कही थी कि कांग्रेस के कार्यकाल में जो पैसा देश से लूट करके विदेशी बैंकों में जमा कराया गया है हम उस काले धन को लेकर आएंगे. साथ ही सभी के खाते में 15-15 लाख रुपए जमा करा देंगे. भाजपा की सरकार ने हर साल देश के 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था.

किसानों के साथ उनका वादा था कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू की जाएगी और एमएसपी के लिए कानून बनाएंगे . भाजपा की सरकार ने देश की माताओं व बहनों से वादा किया था कि घरेलू गैस मुफ्त में दी जाएगी. उन्होंने हर वर्ग के लोगों से लुभावने वादे किए, लेकिन इसे पूरा करने की बजाय लोगों के सामने समस्याएं खड़ी की. पिछले 10 साल में भाजपा की सरकार में लोगों को बड़ी तकलीफों से गुजरना पड़ा.

उन्होंने इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं चाहते थे कि भाजपा की सरकार कमजोर होकर सत्ता से बाहर हो जाए. आज हरियाणा की जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों को सत्ता से बाहर करना चाहती है. युवाओं के पास रोजगार नहीं है, स्कूलों में शिक्षक नहीं और अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं. जनता कह रही है कि हमारे साथ सरकार ने धोखा किया है. अब चौधरी देवी लाल की नीतियों और कांशी राम के संघर्षों को आगे बढ़ाने का समय आ गया है.

बता दें कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए एक अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, चार अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनावों के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है. नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी.

एसएम/