हरियाणा विधानसभा चुनाव : अभय सिंह चौटाला ने चुनाव आयोग से की मतदान की तारीख बढ़ाने की अपील

चंडीगढ़, 24 अगस्त . हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव करने को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव और विधायक अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा. उन्होंने कम मत प्रतिशत की संभावना को देखते हुए मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की.

उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को होने वाले मतदान से पहले (28 और 29 सितंबर) शनिवार और रविवार को छुट्टियां हैं और मतदान के बाद महात्मा गांधी जयंती और महाराजा अग्रसेन जयंती की छुट्टियां हैं. ऐसे में लोग घूमने के लिए बाहर जा सकते हैं और मतदान में भाग लेने से चूक सकते हैं. उन्होंने अनुमान लगाया है कि ऐसी स्थिति में मतदान प्रतिशत में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आ सकती है.

उन्होंने पत्र में आगे लिखा, “इसके अलावा चुनाव कर्मचारियों का प्रशिक्षण और चुनाव की तैयारी भी प्रभावित होगी. इसलिए हरियाणा में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदाता मतदान को अधिकतम करने के लिए आपसे अनुरोध है कि कृपया मतदान तिथि/दिन को एक या दो सप्ताह के लिए बढ़ा दें.”

इससे पहले शनिवार को हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी पत्र लिखकर चुनाव आयोग से मतदान की तारीख में बदलाव करने की मांग की थी. उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. लेकिन, इससे पहले 28 सितंबर (शनिवार) और 29 सितंबर (रविवार) है, इसलिए प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

बड़ौली ने आगे कहा कि 1 अक्टूबर को वोटिंग होने के कारण सभी सरकारी एवं निजी संस्थान बंद रहेंगे और दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश रहेगा. ऐसे में लोग 30 सितंबर को एक दिन का अवकाश लेकर दिनांक पांच दिन के अवकाश पर बाहर जा सकते हैं और मतदान प्रतिशत में भारी कमी आएगी.

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए एक अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, चार अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनावों के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है. नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी.

पीएसके/एएस