हरियाणा विधानसभा चुनाव : प्रत्याशियों ने अपनी जीत पर कही ये बातें

चंडीगढ़, 8 अक्टूबर . हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मतगणना के रुझानों में भाजपा पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है. खबर लिखे जाने तक हरियाणा में 27 उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया जा चुका है. राज्य में अलग अलग पार्टियों से जीते प्रत्याशियों में गजब का उत्साह है.

हिसार के बरवाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर जीते और पूर्व डिप्टी स्पीकर रहे रणबीर गंगवा ने अपनी जीत पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने से कहा, “मैं सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने रात-दिन एक करके मुझसे भी ज्यादा मेहनत की, और सभी मतदाताओं, माताओं, बहनों और बुजुर्गों का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया. सभी साथियों ने दिनभर मेहनत की, और हमारी उम्मीदों से भी ज्यादा मत मिले हैं. अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं गांव में किए गए वादों को पूरा करूं. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि जो वादे मैंने गांव के लोगों से किए हैं, उन्हें समय पर पूरा करूं.”

उन्होंने कहा कि जलप्रदाय और भीलवाड़ा में समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता है. मैं घबराल तक के सभी मतदाताओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. हमने जो पारदर्शिता के साथ शासन किया, उससे युवाओं में विश्वास जगाने का काम किया. बिना किसी पक्षपात के नौकरी देने का प्रयास किया गया. हमारी कोशिशों से यह साबित हुआ कि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा किया है और हमें इस बार भी समर्थन दिया है.”

जींद से भाजपा के ही टिकट पर पांचवीं बार जीते कृष्ण लाल मिड्डा ने कहा, “मैं जींद की जनता का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने लगातार तीसरी बार मुझे और दो बार मेरे पिता को जीत दिलाई. इसके लिए मैं जींद की जनता, परम पिता परमात्मा और भारतीय जनता पार्टी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. मुझे लगता है कि जींद के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं, और दोबारा इन रिकॉर्ड को छू पाना संभव नहीं होगा. यह सब मां भगवती की कृपा है. हमारा कोई जादू नहीं. लोगों के प्यार, मोहब्बत और मां भगवती की कृपा के साथ-साथ, भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर लोगों ने विश्वास जताया है.”

पुन्हाना विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर 31,916 वोटों से जीत कर आए मोहम्मद इलियास ने कहा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह जीत असल में मेरी नहीं, बल्कि जनता की जीत है. पिछले चालीस सालों से मैं चुनाव लड़ रहा हूं, और मैंने कभी भी ऐसा समर्थन नहीं देखा. यहां तक कि अल्पसंख्यक समुदाय ने भी मिलकर हमें भारी समर्थन दिया है. आप देख रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में एक नई लहर लेकर आ रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और हुड्डा जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी. जब हमारी सरकार बनेगी, तो हम मेवात की समस्याओं, चाहे वह पानी, बिजली, रोजगार, किराए या अस्पताल से संबंधित हों, का समाधान करेंगे. चाहे हम विपक्ष में हों या सरकार में. हमने हरियाणा सरकार की आंखें खोलने का काम किया है. हाल में जो सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, उन्हें हमने शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया है और आगे बढ़ने नहीं दिया.”

पीएसएम/एएस