चंडीगढ़, 6 मई . पंजाब और हरियाणा के बीच पानी विवाद को लेकर हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री भगवंत मान पानी पर राजनीति कर रहे हैं.
मंगलवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पानी पर विवाद नहीं होना चाहिए. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सरकार आतंकवादियों पर कार्रवाई करने के लिए तत्पर है. इसीलिए, हमें देश के अंदर पानी के लिए नहीं लड़ना चाहिए.
उन्होंने कहा, ” पानी पर झगड़ा तो होना ही नहीं चाहिए लेकिन, इसे मुद्दा बनाया जा रहा है क्योंकि पंजाब में आगामी विधानसभा के चुनाव हैं. भगवंत मान सरकार को डर है कि जिस तरह से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सत्ता से विदाई हुई, कहीं पंजाब में भी जनता उनकी विदाई न कर दें.”
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंजाब के मुख्यमंत्री इसे मुद्दा बना रहे हैं, मैं समझता हूं कि पंजाब से भी आम आदमी पार्टी सरकार की विदाई तय है. 10 साल से जिस तरह से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली को पानी मिल रहा था, वैसे ही पानी मिलना चाहिए. लेकिन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत ने नया मुद्दा खड़ा कर लिया है. जनता इस पूरे मामले को देख रही है.
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भाखड़ा बांध से हरियाणा के हक का 8,500 क्यूसेक पानी बंद कर संवैधानिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. हरियाणा को 12.55 एमएएफ (मिलियन एकड़ फीट) आवंटन के बावजूद मात्र 10.67 एमएएफ मिलता है, जबकि पंजाब 14.67 एमएएफ के बजाय 17.15 एमएएफ ले रहा है. पानी रोकना अमानवीय है.“
दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “मानवता के आधार पर हम पहले ही हरियाणा को 4000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी दे रहे हैं. लेकिन उन्होंने इसका धन्यवाद करने की बजाय रातों-रात बीबीएमबी की बैठक बुलाकर चेयरमैन बदल दिया और 8500 क्यूसेक और पानी देने की मांग की.“
–
डीकेएम/केआर