Mumbai , 1 सितंबर . अभिनेता और फिल्म निर्माता जैकी भगनानी ने Monday को Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी से मुलाकात की. उन्होंने इसकी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. मुलाकात के दौरान जैकी भगनानी ने Haryana को फिल्म निर्माण का हब बनाने की इच्छा जताई.
फिल्म ‘यंगिस्तान’ के अभिनेता जैकी भगनानी ने नायब सैनी के साथ अपनी मुलाकात की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं. एक फोटो में Chief Minister नायब सिंह जैकी भगनानी को शॉल भेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तस्वीर में Chief Minister , जैकी और अन्य लोग चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
फोटो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, “Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी से मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. उनकी दूरदर्शी सोच और संस्कृति व सिनेमा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता मुझे गहराई से प्रेरित करती है. उनके मार्गदर्शन में, मुझे विश्वास है कि Haryana फिल्म निर्माण का एक जीवंत केंद्र बनकर उभरेगा, अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेगा और अनगिनत रचनात्मक सपनों को पंख देगा.”
इस मुलाकात के बाद हो सकता है कि जैकी अपनी किसी फिल्म की शूटिंग Haryana में करें. अगर ऐसा होता है तो वहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और फिल्ममेकर्स मूवी की शूटिंग के लिए यहां आने के लिए प्रेरित होंगे.
वहीं नायब सैनी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-आज फिल्म निर्माता व अभिनेता जैकी भगनानी तथा फिल्म निर्माता सुमित अदलखा ने संत कबीर कुटीर में भेंट की.
इस अवसर पर Haryana में फिल्म उद्योग एवं फिल्म सिटी की स्थापना को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, जिसके अनुरूप मैंने उन्हें Haryana सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.
इस पोस्ट से पहले जैकी भगनानी ने एक वीडियो शेयर किया था. जैकी ने बताया था कि कैसे वह फैमिली पैक पर्सन से सिक्स पैक वाले शख्स बने. साथ ही इस वीडियो में एक्टर ने ये भी शेयर किया कि उनके लिए सफलता के क्या मायने हैं.
जैकी भगनानी की पत्नी रकुल प्रीत सिंह ने उनके साथ इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में दोनों अपने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते दिखाई दे रहे थे. दोनों ने साथ में कई पोज दिए. इसके अलावा रकुलप्रीत ने अपने घर आए गणपति की तस्वीरें भी शेयर की थीं.
–
जेपी/वीसी