Mumbai , 27 जून . Actor हर्षवर्धन राणे जल्द ही निर्माता-निर्देशक ओमंग कुमार की एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे. social media पर Actor ने मार्शल आर्ट ट्रेनिंग का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह स्क्रीन पर नए रोल के लिए तैयार हैं.
Actor ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ओमंग सर की फिल्म के लिए कुछ ऐसी तैयारी जिसे मैंने स्क्रीन पर पहले कभी नहीं किया. शूटिंग 1 जुलाई से शुरू होगी.” वीडियो में Actor मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
Actor social media पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इससे पहले, उन्होंने social media पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “शुक्रिया ओमंग कुमार सर, जी स्टूडियोज. मुझ पर भरोसा रखने के लिए शुक्रिया, मैं फिल्म में अपना खून-पसीना एक कर दूंगा.”
फिल्म में हर्षवर्धन राणे को कास्ट करने के बारे में निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा कि Actor उनकी पहली पसंद थे. वह इस भूमिका के लिए परफेक्ट हैं. जानकारी के अनुसार, उनकी भूमिका के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और भावनात्मक आधार दोनों की आवश्यकता थी, जिसके लिए हर्षवर्धन ने खूब मेहनत की है.
Actor ने फिल्म के लिए मार्शल आर्ट ट्रेनिंग, स्टंट कोरियोग्राफी सीजन और इमर्सिव कैरेक्टर वर्कशॉप के साथ तैयारी शुरू कर दी है. हाल ही में हर्षवर्धन ने किरदार के लिए अपना लुक टेस्ट दिया था. फिल्म में उनके साथ करण वीर मेहरा और सादिया खातीब भी अहम भूमिकाओं में हैं.
जी स्टूडियोज के साथ एक्शन से भरपूर फिल्म में सारेगामा ने म्यूजिक लेबल दिया है. इस फिल्म को ओमंग कुमार के साथ उमेश के.आर. बंसल, प्रगति देशमुख, हिमांशु तिवारी, अजय सिंह, धनंजय सिंह, अभिषेक अंकुर और कैप्टन राहुल बाली प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं, राहत शाह काजमी इस फिल्म के सह-निर्माता हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो Actor ने हाल ही में फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की शूटिंग पूरी की है. फिल्म में उनकी जोड़ी सोनम बाजवा के साथ स्क्रीन पर दिखेगी. इससे पहले फिल्म का नाम सिर्फ ‘दीवानियत’ था, बाद में इसका नाम बदलकर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ रख दिया गया. मेकर्स ने बताया कि पुराना टाइटल फिल्म की कहानी और उसके नए अंदाज से मेल नहीं खा रहा था, इसलिए फिल्म का नाम बदला गया.
–
एनएस/एकेजे