नई दिल्ली, 9 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई है. वहीं आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है. इस बड़ी जीत पर भाजपा के तमाम नेताओं ने प्रतिकिया जाहिर की है.
बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि इस बड़ी जीत के लिए दिल्ली के लोगों को आभार और दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं. उन लाखों कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिनकी कड़ी मेहनत की बदौलत हम 26 साल बाद सत्ता में वापस आए है. यह जीत कार्यकर्ताओं के समर्पण और दिल्ली के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर किए गए भरोसे का नतीजा है.
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी को बहुमत देने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं. मैं पश्चिमी दिल्ली के लोगों का भी विशेष आभार व्यक्त करता हूं, जहां पहले हमारे पास कोई सीट नहीं थी, लेकिन आज हमने नौ सीटें जीती हैं. हालांकि ये नौ सीटें एक ही दिन में नहीं जीती गईं. इस जीत के लिए जमीनी काम आठ महीने पहले शुरू हुआ था, जिसका नतीजा इस जीत के तौर पर हम सबके सामने है.
शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विजयी उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली का विकास हमारा मुख्य एजेंडा है. हमें सभी लंबित विकास कार्यों को पूरा करना है. इस जीत के लिए हम जनता का आभार जताते हैं.
वहीं भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ये बीजेपी की ऐतिहासिक जीत है. पीएम मोदी और दिल्ली की जनता को मैं बधाई देता हूं. हमारी सरकार दिल्ली के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी.
लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के विजयी उम्मीदवार अभय वर्मा ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट को लेकर हमने निश्चित तौर पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अब जब सत्ता हमारे हाथ में है, तो हम सबसे पहले इसे पेश करेंगे. सभी काम तय समय के मुताबिक किए जाएंगे.
आपको बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को 48 सीटों पर जीती मिली है, जबकि आप को 22 सीटें मिली हैं. कांग्रेस का खाता नहीं खुला है.
–
एकेएस/