आपातकाल का काला अध्‍याय जनता के सामने तथ्‍यों के साथ लाना जरूरी : हर्ष मल्होत्रा

नई दिल्‍ली, 14 जुलाई . दिल्ली सरकार आपातकाल के दौरान आंतरिक सुरक्षा रखरखाव अधिनियम (मीसा) के तहत गिरफ्तार किए गए लोगों से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की तैयारी कर रही है. इसे लेकर सियासत तेज हो गई है. इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि 1975 का काला अध्‍याय तथ्‍यों के साथ जनता के सामने आना जरूरी है.

केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने वाला 1975 का काला अध्‍याय तथ्‍यों के साथ देश की जनता के सामने आना चाहिए. इस बात पर विपक्ष के लोगों को क्‍या परेशानी हो रही है, यह समझ से परे है. विपक्ष को इस बात का डर है कि इससे उनके काले कारनामे देश की जनता के सामने आ जाएंगे. इंदिरा गांधी ने बिना वजह देश में आपातकाल लगाई थी. दिल्ली सरकार को क्या करना चाहिए? यह दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता तय करेंगी, विपक्षी दल नहीं.

हर्ष मल्होत्रा ने आर्टिस्‍ट इवेंट क्रिकेट लीग (एईसीएल) के आयोजन पर कहा कि हमारे देश में खेल जगत काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया को आगे बढ़ाते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है. फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एईसीएल का 7वां सीजन शुरू होने जा रहा है, जिसके तहत देशभर में इवेंट का आयोजन होता है. यह प्लेटफार्म सिर्फ खिलाड़ियों के लिए नहीं, बल्कि आम जनता के लिए भी है. एईसीएल को इस आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला धरती पर आने के लिए रवाना हो गए हैं. इस पर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि शुभांशु ने देश का नाम ऊंचा किया है. यह पीएम का विजन है, जिसके तहत शुभांशु शुक्‍ला जैसे युवा दुनिया के हर क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं. इसके लिए शुभांशु शुक्‍ला को बहुत बधाई.

एएसएच/डीकेपी