लखनऊ, 23 अक्टूबर . बहुजन समाज पार्टी के नेता हरपाल सिंह ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्हें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.
भूपेंद्र चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज लखनऊ स्थित आवास पर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित गंगेश्वरी विधानसभा के पूर्व विधायक हरपाल सिंह को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.”
उन्होंने आगे कहा, “विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा परिवार में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश और प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है.”
भाजपा में उनके शामिल होने के कदम को राजनीतिक गलियारों में उनकी घर वापसी के रूप में देखा जा रहा है. साल 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले वह रालोद (राष्ट्रीय लोक दल) में शामिल हुए थे. इसके बाद वह बसपा में शामिल हो गए. अब बसपा से मोहभंग के बाद उन्होंने एक बार फिर से भाजपा का दामन थाम लिया है. इसे राजनीतिक गलियारों में उनकी घर वापसी के रूप में देखा जा रहा है.
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बसपा ने टिकट भी दिया था. लेकिन, उन्हें भाजपा के राजीव तरार के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.
राजनीतिक पंडितों के मुताबिक, हरपाल सिंह की दलित समुदाय में गहरी पैठ है. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा दलित बाहुल्य इलाके से चुनावी मैदान में उतार सकती है.
हरपाल सिंह के भाजपा में शामिल होते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो चुकी है.
–
एसएचके/एकेजे