हमारे लिए बहुत गर्व की बात है : हरमनप्रीत की मां

अमृतसर, 2 जनवरी . पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह के देश के सर्वोच्च खेल सम्मान ‘खेल रत्न’ के लिए चुने जाने के बाद हरमनप्रीत की मां ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है.

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत को 17 जनवरी को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, इसकी घोषणा भारत सरकार ने की है.

इस उपलब्धि पर हरमनप्रीत की मां का कहना है कि हमारे बेटे का एक छोटे से गांव से निकलकर यहां तक ​​पहुंचना गर्व की बात है. इसकी हमें बहुत ख़ुशी है. साथ ही मां ने कहा कि ओलंपिक खेलों में दो बार कांस्य पदक जीतकर, भारत का नाम भी रोशन हुआ और हमारे गांव का नाम भी रोशन हुआ.

हरमनप्रीत सिंह बाबा बकाला हलके के गांव तिमोवाल के रहने वाले हैं.

हरमनप्रीत के अलावा सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश,ओलंपिक पदक विजेता युवा महिला निशानेबाज मनु भाकर और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न प्रदान किया जाएगा.

आरआर/