मुंबई, 16 मार्च . मुंबई इंडियंस (एमआई) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का दूसरा खिताब जीत लिया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को आठ रनों से हराया. इस जीत के बाद एमआई की मुख्य कोच शार्लेट एडवर्ड्स ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की 66 रनों की शानदार पारी को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया.
शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हरमनप्रीत ने घुटने की परेशानी के बावजूद बेहतरीन शॉट खेले और शानदार 66 रन बनाए. उन्होंने 44 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए. हालांकि एमआई की शुरुआत धीमी रही और पहले छह ओवर में सिर्फ 20 रन बने, लेकिन इसके बाद टीम ने संभलकर 149/7 का स्कोर खड़ा किया.
एमआई के गेंदबाजों ने इस लक्ष्य को बचाने में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें नैट साइवर ब्रंट ने तीन विकेट चटकाए और डीसी को 141/9 तक सीमित कर दिया. शार्लेट एडवर्ड्स ने मैच के बाद कहा, “हम जानते थे कि इस मैदान पर पहले छह ओवरों में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा, लेकिन बाद में हम वापसी कर सकते हैं.”
उन्होंने हरमनप्रीत की पारी की तारीफ करते हुए कहा, “जब वह अपनी बेहतरीन लय में होती हैं, तो वह दुनिया की सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बन जाती हैं. निश्चित तौर पर वह दूसरा खिताब जीतना चाहती थीं और उसके लिए उन्होंने अपने पारी में वह सब कुछ किया. इस मैदान पर पहले छह ओवर मुश्किल होते हैं, तो मुझे लगता है हरमनप्रीत ने हालातों को बहुत अच्छे से समझा. वह जानती थीं किस गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक होना है और यह एक निर्णायक पारी थी जिसने हमें गेम में आगे कर दिया.”
डीसी के मुख्य कोच जोनाथन बैटी ने भी हरमनप्रीत की इस पारी को सराहा और कहा कि उन्होंने एमआई को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, “हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हरमनप्रीत ने जोखिम उठाए और उन्हें अपने खेल पर पूरा भरोसा था, इसलिए वह सफल रहीं.”
यह मैच एमआई के लिए इस हफ्ते का चौथा मुकाबला था, लेकिन टीम ने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया और खिताब अपने नाम किया. शार्लेट ने अपनी टीम की मेहनत की सराहना करते हुए कहा, “खिलाड़ियों ने छह दिनों में चार मैच खेले, जो आसान नहीं था. लेकिन उन्होंने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया और इस जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी. मुझे उन पर बहुत गर्व है.”
–
एएस/