हरमनप्रीत को नहीं मिला अनुबंध, रॉड्रिग्स-दीप्ति सहित छह भारतीयों को मिला मौका

नई दिल्ली, 1 सितंबर . दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शिखा पांडे, यास्तिका भाटिया और दयालन हेमलता को रविवार को आयोजित दूसरे डब्ल्यूबीबीएल ओवरसीज ड्राफ्ट में टीमों में जगह मिली है, जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को ड्राफ्ट में नहीं चुना गया.

हरमनप्रीत की पुरानी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स के पास उन्हें पिक करने का मौका था लेकिन उन्होंने हरमनप्रीत को नहीं चुना.

डब्ल्यूबीबीएल ड्राफ्ट में कुल पांच भारतीय खिलाड़ियों को चुना गया है. रॉड्रिग्स को ब्रिस्बेन हीट ने अपने दल में शामिल किया जबकि दीप्ति को मेलबर्न स्टार्स ने अपने साथ जोड़ा. रॉड्रिग्स और दीप्ति दोनों को उनकी टीमों ने प्लेटिनम राउंड में पिक किया.

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने प्री सीजन ड्राफ्ट में ही अपने दल में शामिल कर लिया था. स्ट्राइकर्स मंधाना की चौथी डब्ल्यूबीबीएल टीम होगी.

इससे पहले वह ब्रिस्बेन हीट, सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा रह चुकी हैं. डब्ल्यूबीबीएल के किसी भी सीजन में यह पहली बार होगा जब छह भारतीय खिलाड़ी एक साथ यह टूर्नामेंट खेलती नजर आएंगी.

डब्ल्यूबीबीएल में इन टीमों के लिए खेलेंगी भारतीय खिलाड़ी

एडिलेड स्ट्राइकर्स : स्मृति मंधाना (प्री सीजन ड्राफ्ट)

मेलबर्न स्टार्स : दीप्ति शर्मा और यास्तिका भाटिया

ब्रिस्बेन हीट : शिखा पांडे और जेमिमा रॉड्रिग्स

पर्थ स्कॉर्चर्स : दयालन हेमलता

एएमजे/आरआर