नफरत फैलाने के किसी भी कदम का करेंगे विरोध : हरीश रावत

देहरादून, 22 जुलाई . उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग में सभी दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी किया था. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को रोक लगा दी. इस आदेश पर उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी बातें रखी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.

रावत ने सुप्रीम कोर्ट को ‘धन्यवाद’ देते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारें कावड़ मार्गों पर सेवा कर रहे होटल, ढाबे, रेहड़ी और ठेलियों को नफरत की दुकान बनाना चाहते थे. अदालत ने उनकी कोशिशों पर रोक लगा दी. होटल, ढाबे, रेहड़ी और ठेलियां, जो मोहब्बत की दुकान हैं, यथावत चलती रहेंगी.

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि हमारे देश में सड़कों के किनारे एक छोटा भारत है. होटल, ढाबे, फूड आउटलेट, रेहड़ी, ठेलियों में भारत की आत्मा बसती है. ये मोहब्बत की दुकान हैं. कांवड़ यात्रा के नाम पर भाजपा सरकार ने भेदभाव को उभारने वाला आदेश दिया था. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पर रोक लगा दी. भाजपा नेतृत्व भी समझेगा कि अब भारत जाग गया है. नफरत फैलाने के किसी भी कदम का विरोध होगा.

स्मिता/एबीएम