चमोली संकट : मजदूरों को बचाने के लिए हरीश रावत ने सेना-बीएसएफ का किया शुक्रिया

नई दिल्ली, 1 मार्च . उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने चमोली जिले में भारी बर्फबारी के कारण फंसे हुए 35 से ज्यादा मजदूरों की स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की. शनिवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने इसे एक बहुत ही दुखद और चिंताजनक घटना बताया. रावत ने कहा कि कुछ मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन संकट अभी भी बना हुआ है.

हरीश रावत ने भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सराहना करते हुए कहा कि मैं सेना और बीएसएफ को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने इन मजदूरों को बचाने के लिए लगातार प्रयास किए हैं. जलवायु परिवर्तन के कारण उत्तराखंड के क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं अब अधिक सामान्य होती जा रही हैं और यह एक बड़ा चिंता का विषय बन चुका है. रावत ने विशेष रूप से मध्य हिमालय क्षेत्र, जिसमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं, के जलवायु परिवर्तन से अत्यधिक प्रभावित होने की बात कही.

उन्होंने बताया कि इस विषय पर कांग्रेस सरकार के दौरान प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के नेतृत्व में एक हिमालय मिशन शुरू किया गया था, जिसे बाद में छोड़ दिया गया. रावत ने सरकार से इस मुद्दे पर पुनः विचार करने की अपील की और कहा कि हिमालयी क्षेत्र की संवेदनशीलता को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए.

इसके अलावा, हरीश रावत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने जिलेस्की से यह कहा कि वह तीसरे विश्व युद्ध की दावत दे रहे हैं. यह एक चौंकाने वाली घटना है, जहां दो राष्ट्राध्यक्ष इस तरीके से बात कर रहे हैं. इससे यूक्रेन की स्थिति सुधरने की बजाय और बिगड़ेगी. यूक्रेन राजनीतिक स्थिति के कारण युद्ध में फंसा हुआ है और जेलेंस्की को अपनी जिद छोड़नी चाहिए.

उत्तराखंड में पंचायत स्तर पर ओबीसी आरक्षण के मसले पर आयोग ने मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. इस पर रावत ने कहा कि राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन भाजपा इस पर राजनीति कर रही है, जो निंदनीय है.

उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं और प्रदेश प्रभारी के बीच हुई बैठक को लेकर सवाल किए जाने पर पूर्व सीएम ने कहा कि बैठक में भाजपा की वोट बैंक की राजनीति को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य और देशभर में जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां-वहां अपने मोबाइल वोट बैंक बनाए हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली में चुनाव हो तो भाजपा वहां अपने वोट बैंक को इस्तेमाल कर रही है. यह हमारे मतदाता सिस्टम का दुरुपयोग है. रावत ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए खतरा बताया और कहा कि भाजपा ने गंगा को गंगोत्री में ही अपवित्र कर दिया है, जिसका असर पूरे देश पर पड़ेगा.

पीएसके/