हरीश रावत ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ पर उठाए सवाल, कहा- जनता वोट से देगी जवाब

देहरादून, 23 जुलाई . उत्तराखंड के पूर्व Chief Minister और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने प्रदेश सरकार के ‘ऑपरेशन कालनेमि’ पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भाजपा को ‘कालनेमि’ बताते हुए कहा कि जनता वोट के जरिए उसको कड़ा सबक सिखाएगी.

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने Wednesday को मीडिया से बात करते हुए कहा, “जनता कह रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) खुद एक बहुत बड़ी कालनेमि है और इससे उन्हें बचना है. जिस तरह हनुमान ने कालनेमि का वध किया था, उसी तरह जनता इस बार वोट के जरिए भाजपा को सबक सिखाएगी.”

उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन कालनेमि’ चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत ढोंगी बाबाओं, पीर-फकीरों और ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत साधुओं का वेश धारण करने वाले 300 से ज्यादा फर्जी लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

इससे पहले, 21 जुलाई को उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने और प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि शुरुआती दिनों में कुछ लोगों ने ‘कांवड़ यात्रा’ को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन की सजगता और त्वरित कार्रवाई के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.

Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “शुरुआती दिनों में कुछ लोगों ने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन की सजगता और त्वरित कार्रवाई के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. ऐसे तत्वों से निपटने के लिए हमने पहले ही ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू कर दिया है, जिसका उद्देश्य ऐसे पवित्र समारोहों और अवसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. यह अभियान जारी रहेगा और इसे और भी सघनता से चलाया जाएगा. हम इसे और सशक्त बनाने के लिए अतिरिक्त दिशानिर्देश बनाने पर भी विचार कर रहे हैं.”

हरीश रावत ने 11 जुलाई को भी इस फैसले पर सवाल उठाए थे. उस दौरान उन्होंने कहा था कि फर्जी साधु-संतों को पकड़ने के लिए यह कदम सही है, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार लोगों को भी दंडित करना चाहिए.

एफएम/