हरिद्वार 1.10 करोड़ की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

हरिद्वार, 11 मार्च . उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक ‘ड्रग्स फ्री’ करने का अभियान चल रहा है. पुलिस और एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को हरिद्वार में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.

हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र से एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 1.11 किग्रा स्मैक के साथ मोहम्मद बिन कासिम नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया है. दूसरा तस्कर सलमान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.10 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बरेली थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी मोहम्मद बिन कासिम को स्मैक के साथ हरिद्वार के मंगलौर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी सलमान नाम के युवक को स्मैक देने आया था. सलमान पीरपुरा थाना मंगलौर का रहने वाला है.

एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए कासिम को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, सलमान मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार कासिम से पूछताछ की जा रही है. जबकि, सलमान की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

स्मिता/एबीएम