हरिद्वार : मुख्यमंत्री धामी ने शिव भक्तों पर बरसाए फूल, बोले- कांवड़ यात्रा हमारे लिए पर्व

हरिद्वार, 17 जुलाई . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी Thursday को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने सावन के पावन अवसर पर कांवड़ियों का स्वागत करते हुए उन पर पुष्पवर्षा की. उन्होंने गंगा घाट पर पहुंचकर शिवभक्तों के चरण धोने की परंपरा भी निभाई. Chief Minister ने कांवड़ यात्रा को एक ‘उत्साह का पर्व’ बताते हुए कहा कि यह देवभूमि उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है.

Chief Minister धामी ने गंगा सभा और भारतीय नदी परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए गंगा तट पर 251 फीट ऊंचे भगवा ध्वज स्तंभ की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि यह ध्वज स्तंभ गंगा मैया और सनातन परंपरा के सम्मान का प्रतीक बनेगा.

कांवड़ यात्रा पर Chief Minister ने कहा, “यह हम सभी के लिए उत्साह का पर्व है. देशभर से शिवभक्त गंगाजल लेने हरिद्वार आते हैं. हम देवभूमि पर आने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हैं.”

उन्होंने कहा, “कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की जाती है. हमारा प्रयास है कि सभी शिवभक्त एक अच्छा अनुभव देवभूमि उत्तराखंड से लेकर जाएं, क्योंकि पूरे देश में शिवभक्तों के लिए कांवड़ यात्रा का केंद्र हरिद्वार और उसके आसपास है. इसलिए हमें विशेष रूप से तैयारियां करनी होती हैं, क्योंकि करोड़ों शिवभक्त आते हैं.”

Chief Minister ने कहा कि अब तक एक करोड़ से अधिक लोग गंगा जल ले चुके हैं. यह क्रम शिवरात्रि तक जारी रहने वाला है और हम उनका स्वागत करते हैं.

उन्होंने शिवभक्तों से अपील की कि वे अपनी आस्था और श्रद्धा को बनाए रखें. सीएम धामी ने कहा, “हम सब भोलेनाथ के भक्त हैं. भगवान शंकर ने विषपान कर नीलकंठ बने, ताकि संसार की रक्षा हो सके. इसलिए हमें भी छोटी-मोटी कठिनाइयों को भूलकर श्रद्धा के साथ अपनी यात्रा पूरी करनी चाहिए.”

Chief Minister धामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं भगवान शिव के बड़े भक्त हैं. उन्होंने बाबा केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण को एक नया रूप दिया है. पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव है. पीएम मोदी स्वयं भोलेनाथ के बड़े भक्त हैं. इसी कारण बाबा केदार की नगरी, जो आपदा में बुरी तरह प्रभावित हो गई थी, उसे सजाने और संवारने का काम बाबा ने अपने परमभक्त और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया था. आज बाबा केदारनाथ धाम भव्य रूप ले रहा है.”

उन्होंने जानकारी दी कि साल 2027 में हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन प्रस्तावित है. उन्होंने कहा, “हम प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में इस कुंभ को ऐतिहासिक, भव्य और दिव्य बनाएंगे. हमारी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं.”

डीसीएच/जीकेटी