अहमदाबाद, 29 मार्च . मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा,” हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. इसका साधारण कारण यह है कि हमें नहीं पता कि पिच कैसा खेलेगी और साथ ही ओस का भी असर होगा. पिछले साल हम काले मिट्टी पर खेले थे, इसके अलावा हम हमेशा लाल मिट्टी पर खेलते हैं. पिछले साल हमारे पास मैच था लेकिन हम उसे खत्म नहीं कर पाए. तैयारी शानदार रही है. लड़के उत्साहित हैं और हम एक-दूसरे का साथ देते हैं. एक-दूसरे के लिए मौजूद रहते हैं.
टीमें :
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू.
इम्पैक्ट सब: रॉबिन मिन्ज, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, विल जैक्स
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट सब: महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, इशांत शर्मा, अनुज रावत, वॉशिंगटन सुंदर
–
आरआर/