नई दिल्ली, 13 अप्रैल . मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने तेज गेंदबाज महिला ऑलराउंडर काशवी गौतम को उनके संभावित भारत डेब्यू से पहले अपना बल्ला उपहार में दिया है. पांड्या ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच के दौरान काशवी से मुलाकात की और उनके लिए एक बल्ला भेजने का वादा किया, क्योंकि उन्हें पता चला कि गुजरात जायंट्स की खिलाड़ी काशवी गौतम उन्हें अपना आदर्श मानती हैं. काशवी ने अपने बल्ले पर एचपी 33 भी लिखा है.
काशवी ने 2025 सीजन में गुजरात जायंट्स के साथ डब्ल्यूपीएल में पदार्पण किया और नौ मैच खेले. उन्होंने 11 विकेट लिए और 43 रन भी बनाए. 21 वर्षीय काशवी टूर्नामेंट में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी रहीं. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 27 अप्रैल से कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) श्रृंखला के लिए पहली बार भारत की टीम में शामिल किया गया है. भारत 27 अप्रैल को पहले मैच में श्रीलंका की महिलाओं से भिड़ेगा.
काशवी की पांड्या से दूसरी मुलाकात रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के मैच से पहले अरुण जेटली स्टेडियम में हुई. मुंबई इंडियंस के कप्तान ने काशवी को पहली बार टीम में शामिल किए जाने पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
पांड्या के लिए मौजूदा आईपीएल सीजन अब तक उथल-पुथल भरा रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस ने चार मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज की है. टीम फिलहाल दो अंकों के साथ अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है. मुंबई इंडियंस को इस सप्ताह की शुरुआत में वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वे रविवार शाम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपनी किस्मत बदलने की कोशिश करेंगे.
दूसरी ओर, अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की है. लीग में अब तक एकमात्र अजेय टीम, वे 1.278 नेट रन रेट की बदौलत गुजरात टाइटन्स से आगे आठ अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं.
अपने पिछले मैच में, केएल राहुल की नाबाद 93 रनों की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर छह विकेट से जोरदार जीत दर्ज की.
–
आरआर/