‘चरण सुहावा’ गुरु चरण यात्रा के रूप में पटना साहिब ले जाएंगे : हरदीप सिंह पुरी

New Delhi, 16 अक्टूबर . Union Minister हरदीप सिंह पुरी के परिवार के पास गुरु गोबिंद सिंह जी एवं माता साहिब कौर जी के जोड़ा साहिब हैं, जिनकी सेवा संभाल उनका परिवार पिछले तीन सौ साल से करता आ रहा है और अब परिवार ने उन्हें गुरु साहिब के जन्म स्थान तख्त श्री Patna साहिब में संगत के दर्शन हेतु अर्पित करने का निर्णय लिया.

Union Minister हरदीप सिंह पूरी ने Thursday को इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए जानकारी दी कि दिल्ली से Patna साहिब जोड़ा साहिब को चरण सुहावा, गुरु चरण यात्रा के रूप में ले जाया जाएगा ताकि रास्ते में संगत गुरु साहिब के जोड़ा साहिब के दर्शन कर सकेगी.

उन्होंने बताया कि यात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप और पांच प्यारे साहिब भी रहेंगे.

22 अक्टूबर रात को गुरुद्वारा मोती बाग साहिब में विशेष कीर्तन समागम होगा, जिसमें संगत के दर्शन हेतु जोड़ा साहिब रखे जाएंगे. अगले दिन चरण सुहावा यात्रा गुरुद्वारा मोती बाग से शुरू होकर रात को फरीदाबाद पहुंचेगी, 24 तारीख को फरीदाबाद से चलकर आगरा, 25 को आगरा से चलकर बरेली, 26 को बरेली से महंगापुर, 27 को महंगापुर से Lucknow, 28 को Lucknow से Kanpur, 29 को Kanpur से प्रयागराज, 30 को प्रयागराज से बनारस होते हुए सासाराम, 31 को सासाराम से गुरुद्वारा गुरु का बाग Patna साहिब पहुंचेगी और 1 नवंबर को सुबह गुरू का बाग से चलकर तख्त Patna साहिब पहुंचकर समाप्त होगी.

इस मौके पर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी प्रधान हरमीत सिंह कालका, महासचिव जगदीप सिंह काहलो, तख्त Patna साहिब कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, हरपाल सिंह जोहल, इंप्रीत सिंह बक्शी, यात्रा के कॉर्डिनेटर जसबीर सिंह धाम, आगरा से कंवलदीप सिंह, महंत डेरा कार सेवा, बरेली से मलक सिंह कालरा, Kanpur से हरजीत सिंह कालरा, प्रयागराज से हरजिंदर सिंह, उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के पूर्व वाइस चेयरमैन गुरविंदर सिंह विक्की छाबड़ा, दिल्ली कमेटी सदस्य गुरप्रीत सिंह जस्सा, गुरप्रीत सिंह खन्ना, पूर्व सदस्य ओंकार सिंह राज सहित अनेक गणमान्य शख्सियतें मौजूद रहीं.

एसके/एबीएम