New Delhi, 23 अगस्त . Union Minister हरदीप सिंह पुरी ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. चंद्रयान-3 की सफलता के बाद India 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाता है. Saturday को इस अवसर पर हरदीप सिंह पुरी ने social media पर पुराना वीडियो साझा किया, जिसमें दो साल पहले चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद उनके दफ्तर में केक काटा गया था.
Union Minister हरदीप सिंह पुरी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “23 अगस्त का दिन India के लिए गर्व का दिन है. इस दिन दो साल पहले हमारे महान वैज्ञानिकों ने ‘चंद्रयान-3’ की चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग कराकर विश्व कीर्तिमान रचा था. इस सफलता के साथ ही India चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला चौथा देश और चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ऐसा प्रयास करने वाला पहला देश बना था. इस अभूतपूर्व उपलब्धि ने प्रमाणित कर दिया था कि 21वीं सदी India की है.”
उन्होंने आगे लिखा, “इस सफलता के उपलक्ष्य में Prime Minister Narendra Modi ने 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. Saturday को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ पर India को अंतरिक्ष महाशक्ति बनाने में जुटे सभी वैज्ञानिकों का आभार, सभी वैज्ञानिकों व देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.”
इससे पहले, Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर एक वीडियो संदेश में कहा कि इस वर्ष की थीम, “आर्यभट्ट से गगनयान तक”, India के अतीत के आत्मविश्वास और भविष्य के संकल्प, दोनों को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में, राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस India के युवाओं के लिए उत्साह और आकर्षण का अवसर बन गया है, जो राष्ट्रीय गौरव की बात है. उन्होंने वैज्ञानिकों और युवाओं सहित अंतरिक्ष क्षेत्र से जुड़े सभी व्यक्तियों को अपनी शुभकामनाएं दीं.
Prime Minister मोदी ने बताया कि India वर्तमान में खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड की मेजबानी कर रहा है, जिसमें 60 से अधिक देशों के लगभग 300 युवा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. उन्होंने खुशी जताई कि इस आयोजन में कई भारतीय प्रतिभागियों ने पदक जीते. उन्होंने कहा कि यह ओलंपियाड अंतरिक्ष क्षेत्र में India के उभरते वैश्विक नेतृत्व का प्रतीक है. युवाओं में अंतरिक्ष के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए, इसरो ने इंडियन स्पेस हैकाथॉन और रोबोटिक्स चैलेंज जैसी पहल शुरू की हैं. उन्होंने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी छात्रों और विजेताओं को बधाई दी.
यह याद करते हुए कि दो साल पहले India चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर इतिहास रचने वाला पहला देश बना था, Prime Minister ने इस बात पर जोर दिया कि India अंतरिक्ष में डॉकिंग-अनडॉकिंग क्षमता रखने वाला दुनिया का चौथा देश भी बन गया है.
उन्होंने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से हुई मुलाकात का जिक्र किया और कहा कि जब ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने उन्हें तिरंगा दिखाया, तो उसे छूने का एहसास शब्दों से परे था. पीएम मोदी ने कहा कि ग्रुप कैप्टन शुक्ला के साथ बातचीत में, उन्होंने नए India के युवाओं के असीम साहस और अनंत सपनों को देखा. इन सपनों को आगे बढ़ाने के लिए, Prime Minister ने घोषणा की कि India एक “अंतरिक्ष यात्री पूल” तैयार कर रहा है. अंतरिक्ष दिवस पर, उन्होंने युवा नागरिकों को इस पूल में शामिल होने और India की आकांक्षाओं को उड़ान देने में मदद करने के लिए आमंत्रित किया.
–
डीसीएच/