![]()
New Delhi, 8 नवंबर . केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने Saturday को जानकारी देते हुए कहा कि 23 वर्ल्ड-क्लास रिफाइनरियों और 258.2 एमएमटीपीए की कुल क्षमता के साथ India अब टॉप पांच रिफाइनिंग देशों में शामिल हो गया है.
Union Minister पुरी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “India की रिफाइनिंग स्टोरी ग्रोथ, इनोवेशन और आत्मनिर्भरता की कहानी है. घरेलू मांग को पूरा करने से लेकर ग्लोबल मार्केट की जरूरतों को पूरा करने तक यह यात्रा काफी शानदार रही है.”
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा, पेट्रोलियम प्रोडक्ट का निर्यात जहां 2014-15 में 55.5 मिलियन टन दर्ज किया गया था, वहीं यह आज 2024-25 में बढ़कर 64.7 मिलियन टन के आंकड़े को छू चुका है.
Union Minister पुरी ने कहा कि आज के समय में हर रिफाइनरी बीएस-VI फ्यूल का उत्पादन कर रही है, जो कि दुनिया भर में सबसे क्लीन फ्यूल है. इसके अलावा, पीएम Narendra Modi के नेतृत्व में India Rajasthan और Odisha में स्थित नए पेट्रोकैमिकल हब के साथ ऊर्जा के भविष्य को फिर से परिभाषित कर रहे हैं.
इससे पहले इस महीने की शुरुआत में Union Minister पुरी ने मिशन अन्वेषण को लेकर जानकारी देते हुए बताया था कि इसका उद्देश्य देश भर में 20 हजार ग्राउंड लाइन किलोमीटर्स से अधिक की मैपिंग करना है. जबकि अभी तक कुल 8000 ग्राउंड-लाइन किलोमीटर्स का सर्वे किया जा चुका है.
उन्होंने इस मिशन को India के इतिहास में एक सबसे बड़ा सिस्मिक मैपिंग प्रोग्राम बताया.
उन्होंने बताया था कि दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होने के साथ हमारी मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में अगले दो दशकों में ग्लोबल एनर्जी मांग में वृद्धि को लेकर 25 प्रतिशत हिस्सेदारी India की ओर से दर्ज किए जाने का अनुमान है.
Union Minister के अनुसार India का लक्ष्य नए ऑयल और गैस फील्ड्स को खोजने, घरेलू उत्पादन को मजबूत बनाने, महंगे आयात पर से निर्भरता कम करने और India को ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाना है.
–
एसकेटी/