बिहार: पटना साहिब में मत्था टेकने पर हरदीप सिंह पुरी ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार

New Delhi, 3 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच Sunday को चुनाव प्रचार और रोड शो के बाद Prime Minister Narendra Modi ने Patna साहिब में मत्था टेका. Union Minister हरदीप सिंह पुरी ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया है.

Union Minister हरदीप सिंह पुरी ने Monday को social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि समूह सिख संगत की ओर से आपको सत श्री अकाल, हार्दिक धन्यवाद, और आभार. आपकी यह गरिमामयी उपस्थिति वैश्विक सिख संगत को अपार चढ़दी कला प्रदान करेगी.

उन्होंने कहा कि पवित्र जोड़े साहिब के Patna साहिब में विराजमान होते ही, पूरी विनम्रता और श्रद्धाभाव से आपका उनके साक्षात् दर्शन करना सिख परंपरा, गुरु साहिबान की शिक्षाओं और हमारी विरासत के प्रति आपके गहरे आदर और सम्मान भाव को दर्शाता है.

Union Minister ने कहा कि संगत ने Patna साहिब में देश के Prime Minister को ही नहीं, बल्कि एक सेवक को गुरु महाराज जी के चरणों में समर्पित देखा, जो सिख इतिहास की उस परंपरा को जीवंत करता है जिसमें ‘राजा और रंक’ सब एक संग, गुरु के चरणों में समान रूप से झुकते हैं.

उन्होंने कहा कि देश-विदेश की सिख संगत सदैव उन कार्यों को भी याद रखेगी जो आपने देशभर में सिख धरोहरों, पवित्र गुरुद्वारों और सिख समुदाय की सेवा के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण रखते हुए किए हैं. ‘सेवा भावना’ के साथ ये कार्य पूरे सिख समुदाय के हृदय में विशेष स्थान रखते हैं. इस दिशा में उठाए गए आपके कदमों ने समूचे देश को ‘सरबत दा भला’ के संदेश से जोड़ा.

वाहेगुरु जी की कृपा सदैव आप पर बनी रहे, आप यूं ही गुरु साहिबान की शिक्षाओं के अनुरूप देश और मानवता की सेवा में लगे रहें.

इससे पहले Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि तख्त श्री हरमंदिर जी Patna साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़े साहिब के दर्शन किए. वे दिव्य गुरु चरण यात्रा के बाद Patna आए हैं, जिसमें सभी वर्गों के लोग शामिल हुए थे. लोगों से Patna आकर उनके दर्शन करने का आग्रह करता हूं.

एमएस/डीकेपी