चीन के शिनच्यांग में वसंत त्योहार की खुशियां

बीजिंग, 8 फरवरी . चीन का परंपरागत वसंत त्योहार आने वाला है. शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश में वसंत त्योहार मनाने के लिए रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होने लगा है. विभिन्न जातीय लोग वसंत त्योहार की खुशियां मना रहे हैं.

च्यांगसू प्रांत के नानचिंग शहर की मदद से छिनहुए लालटेन पहली बार शिनच्यांग के यीनिंग शहर में प्रदर्शित हो रहे हैं. यीली नदी के पर्यटन स्थल स्थित लालटेन महोत्सव में लालटेन के 31 समूह एक ही समय में जलते हैं. लालटेन के डिजाइन में पारंपरिक चीनी सांस्कृतिक तत्व के साथ नानचिंग और यीली के विशेष सांस्कृतिक तत्व और प्रतिनिधित्व वाले दृश्य भी शामिल हैं.

इस पर व्यापक लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ. शिनच्यांग के अक्सू क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा अपने आप बनाए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. विभिन्न काउंटियों और शहरों के कलाकारों ने वाद्ययंत्र, क्रॉस टॉक और ओपेरा का प्रदर्शन किया.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/