‘जन्मदिन मुबारक हो मां’, चंकी पांडे की पोस्ट में छलका मां के लिए प्यार

मुंबई, 17 मई . बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने अपनी मां स्नेहलता पांडे को उनके जयंती पर याद किया. शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ कुछ पुरानी और खास तस्वीरें शेयर कीं. एक्टर ने कहा कि वे अपनी मां को हर दिन याद करते हैं.

चंकी ने अपने इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीरें शेयर की और दिल छू लेने वाला शानदार कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा- ”जन्मदिन मुबारक हो मां. हम हर दिन आपको याद करते हैं.” इस पोस्ट पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने भी अपनी भावनाएं जाहिर कीं और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

चंकी की पत्नी भावना पांडे, एक्ट्रेस नीलम कोठारी सोनी, एक्टर संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप कपूर, एक्ट्रेस संगीता बिजलानी समेत कई कलाकारों ने कमेंट्स में हार्ट इमोजी भेजे.

बता दें कि साल 2021 में चंकी पांडे की मां का निधन हुआ था. वह गायनेकोलॉजिस्ट (महिला रोग विशेषज्ञ) थीं. 1980 के दशक में उन्होंने एक ब्यूटी पार्लर और स्लिमिंग क्लिनिक भी शुरू किया था.

चंकी को हाल ही में ‘विजय 69’ में देखा गया था. इस ड्रामा फिल्म को अक्षय रॉय ने डायरेक्ट किया. फिल्म एक बुजुर्ग तैराकी कोच की कहानी है, जो 69 साल की उम्र में भी खुद को साबित करने और अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है. वह मुश्किल ट्रायथलॉन यानी तीन तरह की खेल प्रतियोगिता दौड़, साइकिलिंग और तैराकी में हिस्सा लेने का फैसला करता है. इस फिल्म में अनुपम खेर लीड रोल में हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे, जो एक कॉमिक मर्डर मिस्ट्री है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर भी शामिल हैं. फिल्म के दो गाने ‘लाल परी’ और ‘दिल ए नादान’ रिलीज हो गए हैं. जिन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है.

पीके/केआर