Friday , 31 March 2023

शादी की खुशियां मातम में बदली; सड़क हादसे में नाबालिग सहित 2 की मौत

धौलपुर .सरमथुरा थाना क्षेत्र के बिलोनी गांव में एक घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. सड़क हादसे में दूल्हे के भाई और भतीजे की मौत हो गई. हादसे में दूल्हा भी गंभीर घायल हो गया.

दूल्हे के चचेरे भाई विनीत ने बताया कि शनिवार शाम को उसके चचेरे भाई अमन (25) पुत्र रमेश की बारात फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश जानी थी. बारात रवाना होने से पहले एक बाइक पर दूल्हा अमन उसका छोटा भाई आकाश (16) और भतीजा कुलदीप (25) पुत्र जगदीश बाल कटवाने के लिए सरमथुरा गए हुए थे. इसी दौरान करौली से आ रहे टेंपों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक के साथ टेंपो ड्राइवर शिब्बू (60) पुत्र अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. खाटूश्याम कॉलेज मोड पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने सभी घायलों को इलाज के लिए सरमथुरा अस्पताल भिजवाया, जहां से उन्हें इलाज के लिए करौली रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान शनिवार शाम को बाइक सवार कुलदीप ने दम तोड़ दिया, जबकि रविवार को दूल्हे के भाई आकाश की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में घायल हुआ अमन और टेंपों ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका जयपुर Jaipur अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Check Also

राजस्थान में 10 जिले, 3 संभाग और बनेंगे? सरकार ने रामलुभाया कमेटी से मांगी रिपोर्ट, जयपुर के दो नामों पर भी विचार संभव

राजस्थान में 10 नए जिले व तीन संभाग और बनाए जा सकते हैं. जिन कस्बों …