Lucknow, 6 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Monday को राजधानी में जनता दर्शन किए. प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए फरियादियों से उन्होंने खुद मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए.
Chief Minister ने कहा कि हर नागरिक के चेहरे पर खुशी और संतोष लाना ही Government की सर्वोच्च प्राथमिकता है. जनता दर्शन में करीब 50 से अधिक लोग पहुंचे, जिन्होंने Police, राजस्व, बिजली, नौकरी और आर्थिक सहायता सहित अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं रखीं.
सीएम योगी एक-एक फरियादी के पास पहुंचे, उनसे संवाद किया और उनका प्रार्थना पत्र स्वयं लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों का समाधान निश्चित समयावधि में किया जाए ताकि किसी को भी अनावश्यक परेशानी न हो. Chief Minister योगी ने कहा कि किसी के चेहरे पर खुशी लाना ही ईश्वर की सेवा है. प्रदेश Government हर पीड़ित को खुशहाल करने की भावना से कार्य कर रही है. Government की योजनाओं का बिना भेदभाव सभी को लाभ मिल रहा है. ‘जनता दर्शन’ के माध्यम से भी समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है.
उन्होंने अधिकारियों को जन शिकायतों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने और पारदर्शी ढंग से निस्तारण करने की नसीहत दी. Chief Minister ने कहा कि Government हर पीड़ित को राहत देने और प्रदेश को समृद्ध, सुरक्षित तथा खुशहाल बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है.
इस दौरान Chief Minister ने फरियादियों के साथ आए छोटे बच्चों से भी आत्मीय संवाद किया. उन्होंने बच्चों का हालचाल पूछा, उनके सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया और चॉकलेट-टॉफियां भी दीं. सीएम योगी ने बच्चों को खूब पढ़ने, खेलकूद में हिस्सा लेने और संस्कार युक्त जीवन जीने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही प्रदेश का भविष्य हैं, इसलिए उनकी खुशियां Government की जिम्मेदारी हैं.
Chief Minister कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”प्रदेश के हर नागरिक की सेवा एवं सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद Lucknow स्थित अपने Governmentी आवास पर ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जनपदों से आए लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं. Chief Minister जी ने लोगों की समस्याओं को निश्चित समयावधि में निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.”
–
विकेटी/एसके