वाराणसी, 4 दिसंबर . वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने जिला प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.
छात्रों का आरोप है कि पुलिस द्वारा सात लोगों पर मुकदमा दर्ज इसलिए किया गया क्योंकि हनुमान चालीसा का पाठ किया गया था. जबकि, मुस्लिम छात्रों के द्वारा नमाज अदा की गई तो उन पर कार्रवाई नहीं हुई. दरअसल, यहां पर छात्र वक्फ बोर्ड के उस दावे का विरोध कर रहे हैं जिसमें वक्फ बोर्ड द्वारा कॉलेज की जमीन पर वक्फ का दावा किया गया है. छात्रों का आरोप है कि इसके बाद से कॉलेज के अंदर नमाज पढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है.
छात्र पीयूष ने बताया है कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. हम लोग शांति से हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे. जिला प्रशासन ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हम मांग कर रहे हैं कॉलेज में हजारों की संख्या में आकर शांति भंग करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. हम लोग छात्र हैं हमारा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है. हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील कर रहे हैं कि वह इस पूरे मामले का संज्ञान लें. साथ ही जिलाधिकारी भी पूरे मामले की सख्ती से जांच करें और दोनों पक्षों की बात सुनें.
सचिन ने कहा है कि पुलिस एक तरफ कार्रवाई कर रही है. हम लोगों पर मुकदमा किया गया है. जिस तरह से हमारे ऊपर कठोर कार्रवाई की गई है. ऐसे ही नमाजियों पर भी कार्रवाई की जाए. नमाजियों ने सैकड़ों की संख्या में नमाज अदा की. जहां पांच लोगों को सिर्फ इजाजत थी. वहां सैकड़ों की संख्या में आए. प्रशासन द्वारा उन्हें नहीं रोका गया. इसके बाद छात्र उग्र हुए और धरना किया.
बता दें कि उदय प्रताप कॉलेज में छात्रों ने मंगलवार को नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया था.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने स्पष्ट कह दिया है कि हम किसी को भी कॉलेज परिसर में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दे सकते हैं. यह कोई धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि शिक्षा का स्थल है.
–
डीकेएम/केआर