दिल्ली चुनाव : ‘आम आदमी पार्टी’ के लिए प्रचार करेंगे हनुमान बेनीवाल

नई दिल्ली, 24 जनवरी . राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव और देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की. हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की तरफ से दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन दिया और ‘आप’ के समर्थन में चुनाव प्रचार करने का भी भरोसा दिया.

इस मुलाकात को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हनुमान बेनीवाल मुझसे मिलने के लिए आए. वो पहले ही दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी ईमानदारी और सच्चाई के साथ खड़ी है. उन्होंने हमें समर्थन भी इसलिए दिया है, क्योंकि हम ईमानदारी और सच्चाई के साथ खड़े हैं. इसके लिए मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”हनुमान बेनीवाल ने खुलकर आम आदमी पार्टी को दिल्ली चुनाव में समर्थन का ऐलान किया है, इसके लिए उनका तहे दिल से शुक्रिया.”

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में रह रहे जाट समाज का आह्वान करते हुए कहा कि वह जाट समाज के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. आप सब इस चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएं. भाजपा के खिलाफ आम आदमी पार्टी को वोट करें. अरविंद केजरीवाल निश्चित रूप से हमारी लड़ाई लड़ेंगे. हम सब लोग लड़ रहे हैं. पंजाब और राजस्थान समेत देश में कई जगह लोग इसके लिए लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का आवास अरविंद केजरीवाल से थोड़ी दूरी पर ही है, वहां रोज सुबह उठकर वो यही सोचते हैं कि अरविंद केजरीवाल को किस तरह नुकसान पहुंचाया जाए.

उन्होंने कहा कि देश में ईडी-सीबीआई का बहुत दुरुपयोग हो रहा है, जो भी नेता इनके खिलाफ बोलते हैं, उन्हें पकड़कर जेल में डाल दिया जाता है. यह लोकतंत्र की हत्या है. इंडिया गठबंधन में भी हमारी पार्टी आम आदमी पार्टी के साथ है. अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह दिल्ली में काम किया है, हम उनकी नीतियों से प्रभावित हैं. अपने काम से उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति का दिल जीता है. हम टैक्सी, रेलवे या किसी ठेले वाले के पास कहीं भी जाते हैं तो लोग एक ही बात कहते हैं कि इस बार भी अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी. भाजपा साम-दाम-दंड-भेद किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर करना चाहती है.

उन्होंने जाट समाज से आप के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि हम दिल्ली में लड़कर जाट समाज को आरक्षण दिलाएंगे. यूपी, हरियाणा समेत देश के 12 राज्यों में जहां-जहां जाट समाज का आरक्षण बाकी है, हम उन्हें आरक्षण दिलाएंगे. हम पहले भी जाट समाज के लिए लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. यह लड़ाई बड़ी है और इस लड़ाई में दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनना आवश्यक है, नहीं तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि इस वक्त सभी चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव जीतना चाहिए. अगर केजरीवाल दिल्ली में मजबूत रहे, तो लोकतंत्र जिंदा रहेगा.

पीकेटी/एबीएम