मुंगेर में कूड़े के ढेर में मिला हैंड ग्रेनेड, इलाके में हड़कंप

मुंगेर, 6 मई . लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मुंगेर लोकसभा सीट पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे, जिसको लेकर प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. तमाम राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की ओर से लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.

इस बीच मुंगेर के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-19 स्थित रायसर में मतदान केंद्र से कुछ ही दूरी पर हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया. हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद लोगों ने वासुदेवपुर थाना पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद बम स्क्वायड और वरीय पदाधिकारी को भी सूचना दी गई.

जानकारी के अनुसार, कूड़े के ढेर के पास खेल रहे बच्चों की नजर हैंड ग्रेनेड पर पड़ी थी.

मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कूड़े के एक ढेर से हैंड ग्रेनेड जैसा एक वस्तु पाया गया है. इस एरिया को सील करने के साथ-साथ फोर्स तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा बम स्क्वाड की टीम को भी सूचना दे दी गई है.

पीएसके/एसजीके