हान चेंग ने रॉयल फिलिप्स के सीईओ रॉय जैकब्स से मुलाकात की

बीजिंग, 2 अप्रैल . चीनी उपराष्ट्रपति हान चेंग ने चीन की राजधानी पेइचिंग में नीदरलैंड की रॉयल फिलिप्स के सीईओ रॉय जैकब्स से मुलाकात की.

मुलाकात में हान चेंग ने कहा कि वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय विकास पर्यावरण जटिल एवं गहन परिवर्तनों से गुजर रहा है, तथा अनिश्चितता एवं अस्थिरता बढ़ रही है. चीन और नीदरलैंड दोनों खुली अर्थव्यवस्थाएं हैं और आर्थिक वैश्वीकरण के समर्थक, प्रवर्तक और लाभार्थी हैं. चीन हमेशा से एक खुली विश्व अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहा है और उच्च स्तरीय खुलेपन के साथ चीन-नीदरलैंड और चीन-यूरोप आर्थिक और व्यापार सहयोग को बढ़ावा देना जारी रखेगा, जिससे बहुराष्ट्रीय निगमों के लिए विकास के नए अवसर पैदा होंगे. हम रॉयल फिलिप्स द्वारा चीन में अपने अनुसंधान एवं विकास निवेश का विस्तार जारी रखने तथा चीन-यूरोपीय आर्थिक एवं व्यापार सहयोग के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाने का स्वागत करते हैं.

जैकब्स ने कहा कि पिछले सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का महत्वपूर्ण भाषण बहुत उत्साहवर्धक है. रॉयल फिलिप्स चीन की आर्थिक विकास संभावनाओं और बाजार अवसरों के बारे में आशावादी है, और चीन में अपनी दीर्घकालिक विकास रणनीति पर कायम रहेगा तथा नीदरलैंड और चीन के बीच आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/