इजराइली युद्धविराम प्रस्ताव का अध्ययन कर रहा हमास

गाजा, 27 अप्रैल ( /डीपीए). हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि वह गाजा में संभावित युद्धविराम के संबंध में इजराइल के प्रस्ताव का अध्ययन कर रहा है.

गाजा में हमास की राजनीतिक शाखा के उप प्रमुख खलील अल-हया ने टेलीग्राम पर किए एक पोस्ट में कहा, “हमास इजराइल के प्रस्ताव का अध्ययन कर जवाब देगा.”

उन्होंने कहा कि इजराइल भी उस प्रस्ताव का जवाब दे रहा है, जो हमास ने 13 अप्रैल को मिस्र और कतर के मध्यस्थों के जरिए प्रस्तुत किया था.

गौरतलब है कि गाजा पट्टी में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा कराने और युद्धविराम के उद्देश्य से बातचीत में महीनों से गतिरोध है.

अमेरिकी मीडिया आउटलेट एक्सियोस ने शुक्रवार को दो वरिष्ठ इजराइली अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि इजराइल ने मिस्र को चेतावनी दी है कि राफा पर जमीनी हमला करने के पहले यह आखिरी मौका है.

हमास स्थायी युद्धविराम की मांग कर रहा है, जिसे इजराइल खारिज करता है.

इजराइल के सहयोगियों और आलोचकों ने बड़े पैमाने पर नागरिकों के हताहत होने की आशंका से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से राफा पर आक्रमण न करने का अनुरोध किया है.

– /डीपीए

/